Thursday, 7 March 2019

कुमाउँनी होली - फौजियों के नाम



हो , हो , हो , हो !
घर बार छोड़ी , नानतिन पिछाड़ छोड़ी
बॉर्डर मी देशेक रक्षा लीजी राइफल थामी ,
म्यार देशेक फौजियों तुम्हौर गुण गानी। 
हो , हो , हो , हो

धर्म तुम्हौर देशेक रक्षा ,
कर्म तुम्हौर देशक रक्षा ,
दुश्मनो दीबे खार खानी ,
म्यार देशेक फौजियों तुम्हौर गुण गानी।
हो , हो , हो , हो !

ज्यान हथेली मी धरी ,
ह्यून -बरसात - गर्मी ,
सब मौसमो मी ठाड़ रूनी ,
म्यार देशेक फौजियों तुम्हौर गुण गानी।
हो , हो , हो , हो !

तुम्हौर वीरता देख्बैर दुश्मण कामनि ,
तेज देख्बैर सूरज शर्मानी ,
घरवाल तुम्हौर रोज राह देखनी ,
म्यार देशेक फौजियों तुम्हौर गुण गानी।
हो , हो , हो , हो !


फोटो साभार - गूगल 

1 comment:

  1. Great hai daddi but yahan logo sab bhultey ja rahey hai

    ReplyDelete

जोशीमठ

  दरारें , गवाह है , हमारे लालच की , दरारें , सबूत है , हमारे कर्मों की , दरारें , प्रतीक है , हमारे स्वार्थ की , दरारें ...