मिगमीर सेरिंग और २१ अन्य कहानियाँ - २२ कहानियां का सँग्रह है। वस्तुतः ये कहानियाँ नहीं है , ये आपबीती और जगबीती की आँखों देखी है। चूकि पहाड़ी हूँ , पहाड़ो से तालुकात रखता हूँ तो बहुत सी कहानियों की पृष्ठ्भूमि पहाड़ो की है। मानवीय संवेदनाओ को समझने वाले इस किताब से अपने को भी जोड़ के देख सकते है।
यह किताब किसी बुक स्टाल पर उपलब्ध नहीं है। किताब को सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर ही खरीदा जा सकता है। अगर आप इच्छुक है तो इसे इस लिंक पर से खरीद कर मँगा सकते है - https://pothi.com/pothi/book/anand-mehra-migmir-tsering
उम्मीद करता हूँ की ये बयानात आपको पसंद आएंगे।
No comments:
Post a Comment